नवरात्र नवमी पर मां दुर्गा के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कानपुर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन यानि की नवमी पर शहर के देवी मंदिरों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। साढ़े तीन सौ स्थानों पर पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं, घरों में कन्याओं को भोज कराकर भक्तगण उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

शहर में स्थापित तपेश्वरी मंदिर, बारादेवी, कुष्मांडा, छिन्न मस्तिका देवी, जंगली देवी, बुद्धा देवी सहित तमाम देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ भोर पहर से लगी हुई है। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। मंदिरों के अलावा शहर के तमाम देवी पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।

मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मंदिरों के गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। पुरूष और महिला श्रद्धलुओं की अलग-अलग लाइन बनायी गई है तांकि कोई भी भक्त मां के दर्शन किए बिना न जा सकें। सादी वर्दी में पुलिस कर्मी टहल रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा, और ड्रोन से मंदिर प्रांगण, मेला पर नजर रखी जा रही है।

घरों पर भक्तों ने कराया कन्या भोज

नवरात्र के नवमी पर मातृशक्ति अर्थात कुंवारी कन्याओं की पूजा की जा रही है। पूरे नौ दिन मां की सेवा में उपवास (व्रत) रखने वाले भक्त कन्या पूजन करके उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

दुर्गा पंडालों में भक्तों का लगा तांता

मां दुर्गा की पूजा के लिए नगर में दुर्गा पंडालों में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। शहर के कालीबाड़ी मंदिर, किदवई नगर, शास्त्री नगर, कृष्णा नगर, श्यामनगर अर्मापुर, मोतीझील, बाबूपुरवा, पांडुनगर, काकादेव, माल रोड समेत लगभग साढ़े तीन सौ स्थानों पर भक्तों की भीड़ सुबह से लगी हुई है। भदोही में हुई घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पंडालों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

राम बहादुर

error: Content is protected !!