नलकूप के पास मिला युवक का शव, धारदार हथियार से की गई हत्या

कौशाम्बी (हि.स.)। सराय अकील थाना क्षेत्र में स्थित नलकूप के पास शुक्रवार को एक युवक की लाश मिली है। मृतक शरीर पर मिले घावों के निशान से पुलिस ने आशंका जताई है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सराय अकील थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि बड़ेलाल का 32 वर्षीय पुत्र प्रेम कुटिया गांव के एक नलकूप की रखवाली करता था। परिजन के मुताबिक, रोज की तरह गुरुवार की रात आठ बजे खाना खाने के बाद बेटा रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर चला गया। शुक्रवार सुबह जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजन नाश्ता लेकर नलकूप पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि चारपाई पर प्रेम की रंक्तरंजित लाश पड़ी हुई है। उसके चेहरे व पेट पर चोट के गंभीर निशान थे। चारों ओर फैला खून हत्या की भयावहता बयां कर रहा था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की है। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन हत्या के पीछे किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं। उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अजय

error: Content is protected !!