वाराणसी(हि.स.)। भारत भूमि के रक्षार्थ शहीद वीर जवानों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ की गूंज काशी में भी सुनाई देने लगी है। गुरुवार को नमो घाट पर सृजन सामाजिक न्यास संस्था के तत्वावधान में वृहद जन सहभागिता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें 11 एनडीआरएफ के जवानों ने भी बढ़चढ़ भाग लिया।
घाट पर हाथ जोड़े स्कल्पचर के सामने सभी ने एक स्वर में देश रक्षा के लिए अपने नैतिक कर्तव्यों के निर्वहन, आपात स्थिति में हर सम्भव प्रयास सहित गंगा स्वच्छता, पौधरोपण आदि निमित्त संकल्पों को दोहराया। कलश में मां गंगा के तट से मिट्टी को एकत्र कर रखा गया। इसके पूर्व सभी ने गोवर्धन धाम मंदिर प्रांगण में नियमित चल रहे योग शिविर में योगाभ्यास कर स्वस्थ्य समाज के संकल्पनाओं को साकार करने में एक और कदम बढ़ाया। कार्यक्रम का यह दूसरा दिन था। इसके पहले अस्सी घाट पर भी आयोजन किया गया था। सृजन समाजिक न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने उपस्थित जनों को शपथ दिलायी।
श्रीधर/मोहित
