नबी के बताये रास्ते पर चलते तो देश का बटंवारा ही नहीं होता- स्वामी मुरारी दास
बिजनौर ( हि.स.) । सर्वधर्म सदभाव के रूप में ईद मिलाद उन नबी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता स्वामी मुरारीदास ने कहा कि इस्लाम में नबी की हदीसें हमें खिदमत,रुहानीयत,नारी सम्मान तथा मोहब्बत का पैगाम देती है। जरूरत उन पर अमल करने की है।
यहाँ एक मैरिज हाल में नात ए पाक से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वामी मुरारीदास ने कहा कि नबी ने किसी को काफ़िर नही कहा। वे अपने से पहले सभी पैगम्बरों पर ईमान लाये।इस्लाम मोहब्बत व पड़ोसी को दुःख न देने का पक्षधर है। नबी की हदीसें वतन से मोहब्बत व देश के संविधान को मानने की शिक्षा देती है।नबी की बात को माना होता तो देश का बंटवारा न होता। आज जरूरत नबी की बात को मानने की है।
कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, क्षेत्रीय सह संयोजक इस्लाम खान,राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अलीसा सिद्दीकी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बदर खान, खलिउरह्मान आदि ने विचार रखें।
संचालन अब्दुल कय्यूम राइन व कमलजीत सिंह नूर ने किया। कार्यक्रम में बिजनौर नगर प्रभारी नबील अहमद, इरशाद अहमद,अमृत सैमुअल, मुश्ताक अहमद, सय्यद विकार हैदर रिजवी, गुरनाम सिंह, हरमीत सिंह, बसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
नरेन्द्र