नदी में मिला युवक का शव, पहचान के साथ मौत का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस

कानपुर (हि.स.)। जनपद के आउटर इलाके में स्थित बिधनू थाना क्षेत्र में नदी में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया और शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की पहचान के साथ ही पुलिस ने मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

बिधनू के टिकरिया गांव के पास से पांडु नदी गुजर रही है। बुधवार को नदी में पानी कम होने के चलते बहकर आए एक युवक का शव रूका देख ग्रामीणों घबरा गए। ग्रामीणों ने बिधनू पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाने की पुलिस पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन कुछ जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है। मृतक की शिनाख्त के साथ मौत का कारण पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!