Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशनगर निगम कैला भट्ठा पर माफिया से खाली कराएगा 50 करोड़ की...

नगर निगम कैला भट्ठा पर माफिया से खाली कराएगा 50 करोड़ की भूमि

-एफआईआर दर्ज कराने के बाद होगी कार्रवाई :सुनीता दयाल

गाजियाबाद(हि.स.)। नगर निगम कैला भट्ठे पर अपनी 50 करोड़ रुपये की भूमि पूर्व पार्षद के कब्जे से मुक्त कराएगा। इसके लिए तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भूमि पर कब्जा लिया जाएगा। यह जानकारी महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को दी। महापौर ने बताया कि कैला भट्ठा में मस्जिद के बराबर में खसरा संख्या 213 में 23340 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व पार्षद हाजी खलील ने पिछले 10- 12 वर्षों से कब्जा किया हुआ है। वह क्षेत्र के लोगों में दहशत फैलता है और गुंडई भी करता है। इतना ही नहीं, वह कब्जाई भूमि पर अवैध रूप से पार्किंग कर रहा है और काफी जमीन कबाड़ियों को भी किराए पर दे रखी है। साथ ही उसने भूमि पर अपने लिए कमरे भी बना रखे हैं और एक मदरसा बना लिया है, जिसमें बच्चे भी पढ़ने नहीं आते।

सुविधा दयाल ने कहा कि इस भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वापस लिया जाएगा और वह माफिया के खिलाफ फिर केस दर्ज कराएंगी । उन्होंने बताया कि इस भूमि से जितना पैसा इस भूमाफिया ने कमाया है, वह सारा रिकवर किया जाएगा । इस संबंध में नगर आयुक्त डॉक्टर नितिन गढ़ ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली में फिर दर्ज कराई जा रही है और अगले एक-दो दिन में पहले मुनादी कराई जाएगी और उसके बाद इस भूमि को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम अपने कब्जे में ले लेगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, सम्पत्ति अधीक्षक भोलानाथ भी उपस्थित थे।

फरमान अली/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular