नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दें ध्यान : दुर्गा शंकर मिश्र

-मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की

लखनऊ (हि.स.)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कृषि, श्रम, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं 15वां केन्द्रीय वित्त आयोग की उच्चस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई।

मुख्य सचिव ने कहा कि चार मई को प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, लेकिन मतदान का प्रतिशत कम रहा है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है, इसलिये शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाये। समय से मतदाताओं के घरों तक पर्चियां पहुंच जायें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के लिये ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है। प्रदेश के अवशेष पात्र कृषकों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से तक ग्राम पंचायत स्तर पर ‘पी0एम0किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान’ पूरे प्रदेश में संचालित किया जाये।

गेहूं खरीद के मुद्दे पर कहा कि कम खरीद करने वाले केन्द्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। केन्द्रवार दैनिक लक्ष्य निर्धारित कराते हुये गेहूं खरीद में प्रगति लायी जाये। मोबाइल क्रय केन्द्रों का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। बैठक में बताया गया कि 5195 क्रय केंद्रों के माध्यम से 38,982 किसानों से 1.68 लाख मी0 टन गेहूं की खरीद की गई और 301.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आयरन, फ़ॉलिक ऐसिड तथा विटामिन बी-12 के गुणों से भरपूर फोर्टीफ़ाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व, अयोध्या के मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने रामपथ, रामजन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण में आयी चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि अयोध्या में बहुत ही शानदार कार्य हुआ है, इसके लिये अयोध्या के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम बधाई दी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

उपेन्द्र/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!