नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने वाराणसी में पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
-दावेदारों में बढ़ी हलचल,सीटिंग पार्षद को भी मिला टिकट
वाराणसी (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव 2023 में कांग्रेस ने वाराणसी से मेयर प्रत्याशी घोषित करने के बाद शुक्रवार को पार्टी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी। सूची जारी होते ही दावेदारों में हलचल बढ़ गई है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से जारी सूची के अनुसार वार्ड नंबर 84 गोलादीनानाथ से सीताराम केशरी,वार्ड 27 जोल्हा से रेहाना खातून,वार्ड नंबर 80 ओंकालेश्वर से रेशमा परवीन,वार्ड नम्बर 64 लल्लापुरा खुद से प्रिंस कुमार खगोलन,वार्ड नम्बर 62 से डिठोरी महाल से विनय कुमार सादेजा,वार्ड नम्बर 79 से श्रीमती पूनम तिवारी,वार्ड नम्बर 58 खजुरी से मयंक चौबे,वार्ड नम्बर 63 जलालीपुरा से शबाना अंसारी,वार्ड नम्बर 94 कमलगढ़हा से नूरजहा परवीन,वार्ड नंबर 21 तरना से रामकेश यादव पूर्व पार्षद,वार्ड नंबर 86 पितृकुंड से दिलशाद हासमी,वार्ड नंबर 78 मदनपुरा से इशरत परवीन,वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता से शहनाज अंसारी,वार्ड नंबर 43 पिशाचमोचन से आनंद पांडेय,वार्ड नंबर 44 सारनाथ से आशीष पांडेय,वार्ड नंबर 66 मध्यमेश्वर से अनिल पटेल,वार्ड नंबर 15 राजघाट से रानी देवी,वार्ड नंबर 90 रामापुरा से प्रमोद वर्मा,वार्ड नंबर 18 नई बस्ती से नासिर अली,वार्ड नंबर 11 हुकुलगंज से किशोरी लाल कन्नौजिया,वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कला से डाली अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिए आवश्यक रणनीति बन गई है। जोनवार प्रभारी व सह प्रभारी समेत हर जोन के लिये दस सदस्यीय कमेटी घोषित की गयी है, जिससे उस जोन में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों को मदद मिल सके।
श्रीधर