Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलनगरीय विकास अभिकरण में 9.5 करोड़ की निविदा में मिली गड़बड़ी, पुनः...

नगरीय विकास अभिकरण में 9.5 करोड़ की निविदा में मिली गड़बड़ी, पुनः निविदा के आदेश

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ को सुंदर बनाने की मुहिम में बीते दिनों नगरीय विकास अभिकरण डूडा में किये गये 9.5 करोड़ के निविदा पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने रोक लगा दी है। निविदा में मिली गड़बड़ी पर रोक लगाते हुए नगर आयुक्त ने पुनः निविदा के आदेश कर दिये हैं।

नगरीय विकास अभिकरण डूडा के संबंध में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पूर्व की निविदा को निरस्त नहीं किया गया है। बल्कि उन्हें पुनः निविदा किया गया है। नियमों, शर्तों को और भी मजबूत कर दिये गये हैं। जिससे कार्य की गुणवत्ता में कमी नहीं आने पाये।

उन्होंने बताया कि पूर्व में साढ़े नौ करोड़ रुपये के 68 कार्यो को लिए निविदा किया गया था। वर्तमान व्यवस्था में पुनः निविदा के अंतर्गत जो भी लोग कार्य पाने की स्थिति में होंगे, उन्हें ही कार्य दिया जायेगा। लखनऊ में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाली के कार्य होने हैं। इसके लिए नगरीय विकास अभिकरण डूडा के माध्यम से नालियों का निर्माण कार्य होना है। नालियों की ऊंचाई, चौड़ाई और मानक के अनुसार गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निविदा कराया जा रहा है।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular