Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 40.80 फीसदी मतदान

 नगरीय निकाय चुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 40.80 फीसदी मतदान

-53.96 फीसदी मतदान के साथ बागपत सबसे आगे

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अपराह्न 03 बजे तक 40.80 फीसदी मतदान हुआ है। 53.96 फीसदी मतदान के साथ बागपत सबसे आगे है। कानपुर नगर अब भी पीछे चल रहा है। अपराह्न 03 बजे तक यहां 32.84 फीसद मतदान हुआ है।

उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अमेठी में 48.99 फ़ीसदी मतदान हुआ है। अंबेडकरनगर में 48.9, अयोध्या में 46.75, अलीगढ़ में 38.42, आजमगढ़ में 42.98, इटावा में 42.82, एटा में 46.68, औरैया में 45.53, कन्नौज में 52.85, कानपुर देहात में 51.93, कानपुर नगर में 32.84, कासगंज में 49.6, गाजियाबाद में 34.69, गौतमबुद्ध नगर में 53.29, चित्रकूट में 45.71, पीलीभीत में 50.48, फर्रुखाबाद में 47.05, बदायूं में 46.73 और बरेली में 36.95 फीसदी मतदान हुआ है।

बुलंदशहर में 49.34, बलिया में 45.35, बस्ती में 42.21, बागपत में 53.96, बांदा में 42.99, बाराबंकी में 44.88, भदोही में 44.84, मऊ में 46.64, मेरठ में 41.49, महोबा में 45.92, मिर्जापुर में 40.35, शाहजहांपुर में 43.30, संतकबीरनगर में 42.79, सुलतानपुर में 44.49, सिद्धार्थनगर में 46.27, सोनभद्र में 44.19, हमीरपुर में 49.00, हाथरस में 43.77 और हापुड़ में 53.93 फीसद मतदान हुआ है।

दिलीप शुक्ल/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular