नए साल के अवसर पर कई आईपीएस हुए प्रोन्नत, प्रशांत कुमार बने डीजी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश राज्यपाल की ओर से जारी हुआ है। इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।

राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने गुरुवार की रात को पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा वर्ष 1999 बैच के डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वर्ष 2006 बैच के पांच आईपीएस आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है।

इसके साथ वर्ष 2009 बैच के आईपीएस रोहन पी. कनय, 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नरायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खां, एस. आनंद, राजीव नारायन मिश्रा, सुनील कुमार सिंह के साथ अशोक कुमार चतुर्थ, प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओमप्रकाश सिंह सहित 34 आईपीएस से डीआईजी बनाए गए हैं।

दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!