नए संसद भवन की डिजाइन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल
नई दिल्ली (हि.स.)। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के बाद अब कांग्रेस नेता संसद के नए भवन की डिजाइन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। एक ओर जहां जयराम रमेश ने पुराने और नये संसद भवन के आकार को लेकर स्वदेशी और विदेशी का मुद्दा उछाला है, वहीं मनीष तिवारी ने इसके पेंटागन जैसे दिखने को संयोग या सोची समझी चाल करार दिया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नये और पुराने दोनों संसद भवन की फोटो साझा कर इसके डिजाइन की तुलना करते हुए स्वदेशी और विदेशी के मुद्दे को हवा दी है। उन्होंने कहा है कि पुराने संसद भवन का आकार मध्य प्रदेश के चौसठ योगिनी मंदिर जैसा है, जबकि नई बनने वाली बिल्डिंग अमेरिकी सरकार के रक्षा विभाग की बिल्डिंग पेंटागन जैसी है। इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन को ‘आत्मनिर्भर’ बताते हुए तंज भी कसा है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी संसद के नये भवन के आकार को लेकर प्रश्न उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर क्यों नया संसद भवन पेंटागन जैसा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये संयोग है या फिर सोची समझी चाल है। तिवारी ने पुराने संसद भवन और नए संसद भवन की डिजाइन के साथ-साथ चौसठ योगिनी मंदिर और पेंटागन की तस्वीरें भी शेयर की हैं।