नई दिल्ली : 1 जून से गूगल और यूटयूब की सर्विस के लिए देना होगा शुल्क
नई दिल्ली । टेक्नोलॉजी की दुनिया में 1 जून 2021 से दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे यूजर्स को जोरदार झटका लग सकता है। यानी कि यूजर्स को गूगल फोटो की मुफ्त सर्विस के लिए पैसे देने होंगे। साथ ही यूटयूब से कमाई करने वाले को टैक्स के दायरे में लाया जाएगा। गूगल फोटो की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा एक जून 2021 से बंद हो रही है। कंपनी इसकी जगह पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आएगी। कंपनी की तरफ से इसे गूगल वन नाम दिया गया है। मतलब अब गूगल की ओर से गूगल फोटो चार्ज वसूला जाएगा। हालांकि गूगल की तरफ से ग्राहकों को एक जून 2021 से मात्र 15जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाती है। अगर 15 जीबी से ज्यादा फोटो और डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्टोर करेंगे, तो प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर (146 रुपए) चार्ज देना होगा। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपए) है।
जून से यूटयूब से होने वाली कमाई पर टैक्स देना पड़ सकता है। हालांकि यूटयूब के अमेरिका कंटेंट क्रिएटर्स से टैक्स नहीं लिया जाएगा, लेकिन भारत समेत बाकी दुनिया के कंटेट क्रिएटर्स को यूटयूब की कमाई पर टैक्स देना होगा। हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं। यूटयूब की इस नई टैक्स पॉलिसी की शुरुआत जून 2021 से हो जाएगी। इस टैक्स के दायरे में भारतीय यूटयूब कंटेंट क्रिएटर्स भी आएंगे, जिन्हें कमाई पर 24 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स देना होगा। यूटयूब कंटेंट क्रिएटर्स को नये नियम के तहत अपनी कमाई का 31 मई से पहले खुलासा करना होगा। ऐसे में गूगल की तरफ से यूटयूब कंटेंट क्रिएटर्स से 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा। वहीं 31 मई तक कमाई का खुलासा न करने पर कंपनी यूजर से 24 फीसद टैक्स लिया जाएगा।