Wednesday, January 14, 2026
Homeव्यापारनई दिल्ली : सोना और चांदी वायदा में ‎गिरावट

नई दिल्ली : सोना और चांदी वायदा में ‎गिरावट


नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.08 फीसदी गिरकर 48,953 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 71,308 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह पीली धातु 49,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद से ही कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपए प्रति 10 ग्राम) से करीब सात हजार रुपये नीचे है। मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत डॉलर के चलते हाजिर सोने में गिरावट आई। हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,886.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 27.58 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,164.72 डॉलर पर रहा। डॉलर इंडेक्स तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर, 90.543 पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.03 फीसदी बढ़कर 90.157 हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular