नई दिल्ली । स्मार्टफोन के लिए जानी जाने वाली ख्यात कंपनी वनप्लस ने भारत में एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी वनप्लस टीवी 40 वाई 1 लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह जानकारी कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए दी है। कंपनी ने ट्वीट में बताया कि नया टीवी 24 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीवी को कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट वनप्लसडाटइन पर उपलब्ध कराएगी। ये टीवी कंपनी के मौजूदा वनप्लस टीवी 32वाई1 और 43वाई1 के बीच लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले इस टीवी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। इस टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 40 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले खास गामा इंजन पिक्चर इनहैंन्सर के साथ आता है। टीवी बेजल लेस डिजाइन और वनप्लस कनेक्ट जैसे फीचर के साथ होगा। वनप्लस की नई टीवी 40वाई1 एंड्रॉयड टीवी 9 पर बेस्ड आक्सीजनप्ले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें 64-बिट का चिपसेट ऑफर करने वाली है। चिपसेट का नाम क्या है इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वनप्लस के इस नए टीवी में इंटीग्रेटेड कॉन्टेंट कैलेंडर भी दिया गया है, जो यूज़र को उनके फेवरेट शो और मूवी का रिमाइंडर देता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के दो स्पीकर ऑफर करने वाली है।
एडीशनल फीचर्स के तौर पर कंपनी अपनी टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ गूगल प्ले स्टोर का भी ऐक्सेस दे रही है। इंटरटेनमेंट के लिए टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और यूट्यूब प्री-इंस्टॉल्ड हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है। इसके अलावा टीवी में इनपुट और आउटपुट के लिए एक इथरनेट पोर्ट, आरएफ कनेक्शन इनपुट, दो एचडीएमआई पोर्ट, एक ऑडियो-विडियो इन, एक डिजिटल आउटपुट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो 32वाई1 भारत में 15,999 रुपए और 43वाई1 26,999 रुपए में लॉन्च की गई है। माना जा रहा है कि 24 मई को लॉन्च होने वाले वनप्लस 40वाई1 टीवी की कीमत 15,999 रुपए से लेकर 26,999 रुपए के बीच हो सकती है।
नई दिल्ली : वन प्लस 24 मई को लॉन्च करेगा अपना स्मार्ट टीवी, सामने आई कई जानकारियां
RELATED ARTICLES
