नई दिल्ली : यूपी-हरियाणा से आक्सीजन नहीं आ पाने के कारण दिल्ली में गहराया संकट, केंद्र करे हस्तक्षेप : सिसौदिया

नई दिल्ली । दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पुलिस दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह नगर में जीवनरक्षक गैस की सामान्य आपूर्ति सुनिश्चित कराए, भले ही इसके लिए अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी पड़े।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह जंगल-राज पिछले तीन दिनों से जारी है। उन्होंने कहा दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन समाप्त होने के कगार पर आ पहुंची है। उनके पास कोई वैकल्पिक सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। मुझे लगागतार कॉल, संदेश, ई-मेल मिल रहे हैं। हम अस्थाई रूप से व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह स्थिति लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के नोडल मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं की गई, तो कुछ समय बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की जान बचा पाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बलों की मदद लेनी चाहिए और हर हाल में दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बहुत बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में भीड़ लगी हुई है। उनके लिए बहुत बड़े पैमाने पर आक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की जरूरत है। अब स्थिति यह है कि दिल्ली के अधिकांश अस्पतालों में बहुत थोड़ी मात्रा में आक्सीजन बची है। यूपी और हरियाणा से आक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से दिल्ली में आक्सीजन का संकट गहरा गया है। कई अस्पतालों में बुधवार रात से आक्सीजन खत्म हो चुकी है। इस कमी को तुरंत दूर नहीं किया गया तो स्थिति बेकाबू हो जाएगी।

error: Content is protected !!