Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयनई दिल्ली : ब्रिटेन और इटली के दौरे पर रवाना हुए भारतीय...

नई दिल्ली : ब्रिटेन और इटली के दौरे पर रवाना हुए भारतीय सेना प्रमुख नरवणे

नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ब्रिटेन और इटली के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को ब्रिटेन और इटली की चार दिवसीय दौरे पर गए हैं। सेना का कहना है कि जनरल नरवणे सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के तरीके तलाशने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। नरवणे यात्रा के पहले चरण में ब्रिटेन के रक्षा राज्य सचिव, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ और अन्य व्यक्तियों के साथ बातचीत होगी। बयान में कहा गया है कि वह विभिन्न सेना संरचनाओं का भी दौरा करेंगे जहां वह आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। सेना ने बताया कि जनरल नरवणे 7 से 8 जुलाई तक अपने दौरे के दूसरे चरण के यात्रा के दौरान, सेना प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। दौरे का मकसद दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है। इसके अलावा, जनरल नरवणे कैसिनो के प्रसिद्ध शहर में भारतीय सेना स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे। जनरल नरवणे रोम में इतालवी सेना के काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस भी जाएंगे। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों से सैन्य सहयोग बढ़ाना और आपसी हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular