-बेल्जियम ने रेमेडिसविर की 9000 शीशियां पहुंचाई भारत
नई दिल्ली । कोरोना संकट का सामना कर रहे है भारत को ताजा मदद बेल्जियम, फ्रांस और उज्बेकिस्तान से की गई है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाला रेमेडीसविर इंजेक्शन की भी कमी पैदा हो गई है। मुश्किल की इस घड़ी में बेल्जियम भी भारत की मदद के लिए सामने आया है। आज सुबह रेमेडीसविर की 9000 शीशियों की खेप बेल्जियम से भारत पहुंची है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम हमारे यूरोपीय संघ के साथी बेल्जियम से रेमेडिसविर की 9000 शीशियों का स्वागत करते हैं। वहीं फ्रांस से भारत के लिए मेडिकल उपकरण की सप्लाई आज सुबह-सुबह की गई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना के चलते पैदा हुए ऑक्सीजन संकट भी विकराल हो गया है। ऐसे में अन्य देशों की तरफ से ऑक्सीजन कंसेनटेरटर्स भी भेजे जा रहे हैं। उज्बेकिस्तान की तरफ से शनिवार को भारत को 100 ऑक्सजीन कंसेनटेरटर्स सप्लाई किए गए हैं। बता दें कि अमेरिक, रुस, सिंगापुर और थाइलेंड सहित कई देशों ने भारत की कोरोना संकट काल में दिलखाेलकर मदद की है। मदद करने का यह सिलसिला दुनिया भर से जारी है।
नई दिल्ली : बेल्जियम , फ्रांस और उज्बेकिस्तान ने भेजी मदद
RELATED ARTICLES
