नई दिल्ली : प्रधानमंत्री ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई
नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने अपनी 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। उज्ज्वल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा, ऐसे लोग जिन्हें लगता है कि वे अधिक मेहनत कर सकते थे या बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, मैं कहना चाहता हूं कि अपने अनुभव से सीखें और अपना सिर ऊंचा रखें। एक उज्ज्वल और अवसरों से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। आप में से प्रत्येक प्रतिभा का पावरहाउस है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।
मोदी ने कहा, इस साल 12वीं कक्षा के बोर्ड के लिए उपस्थित हुए बैच ने अभूतपूर्व परिस्थितियों में ऐसा किया। बीते एक साल में शिक्षा जगत ने कई बदलाव देखे। फिर भी, उन्होंने न्यू नॉर्मल को अपनाया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन पर सभी को गर्व है।