Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयनई दिल्ली : कोरोना से जंग में जीत की ओर भारत 22...

नई दिल्ली : कोरोना से जंग में जीत की ओर भारत 22 दिनों में संक्रमण दर 25 से घटकर 6.6 फीसदी हुई

(नई दिल्ली) कोरोना से जंग में जीत की ओर भारत 22 दिनों में संक्रमण दर 25 से घटकर 6.6 फीसदी हुई
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है और पिछले 22 दिनों के भीतर संक्रमण दर 24.8 फीसदी से घटकर मंगलवार को 6.6 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही नए संक्रमण और मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है। स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 10 मई को कोरोना की संक्रमण दर 24.8 दर्ज की गई थी। तभी से इसमें लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को यह घटकर 6.6 रह गई है, जबकि 10 मई को यह चार गुना अधिक थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यदि संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ जाती है तो काफी हद तक वह नियंत्रण योग्य मानी जाती है। इस प्रकार अगले कुछ दिनों में स्थिति नियंत्रण में आने की संभावना है। इस बीच मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 54 दिनों के बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,81,75,044 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों में भी लगातार कमी दर्ज की गई है। कुल 2795 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं, जबकि पिछले महीने अधिकतम 4.5 हजार मौतें दर्ज की गई थीं। इसके साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गई। देश में 35 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं। आगे भी मौतों में कमी का दौर जारी रहने के अनुमान हैं। इस बीच 43 दिनों के बाद देश में सक्रिय रोगियों की संख्या 19 लाख से नीचे दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 255287 रोगी स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय रोगियों की संख्या में 130572 की कमी आई है। कुल सक्रिय रोगी अब 1895520 रह गए हैं। जबकि मई के पहले सप्ताह में सक्रिय रोगियों की संख्या 37 लाख से भी अधिक पहुंच गई थी। सक्रिय रोगियों की संख्या कम होने से स्वास्थ्य तंत्र पर बोझ कम होता है जिससे उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं मिलने का रास्ता भी साफ होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular