धूमधाम के साथ मां लक्ष्मी की शोभायात्रा निकाली गई।

सादुल्लानगर बाजार में बड़ी धूमधाम के साथ मां लक्ष्मी की शोभायात्रा निकाली गई

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। आपको बता दे की सादुल्लानगर बाजार में गाजे बाजे के साथ सोमवार को शोभा यात्रा निकालकर मां लक्ष्मी प्रतिमा को चोरघटा घाट में विसर्जन किया गया। डीजे की धुन पर थिरूकते युवा भक्ति रस में सरोवर रहे।
सादुल्लानगर बाजार मे मां लक्ष्मी पूजन अर्चन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सोमवार को भव्य शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए निकाली गई। श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बाल गोपाल समिति के द्वारा आयोजित किया गया। यजमान आशीष कुमार गुप्ता,कमेटी के व्यवस्थापक सदस्य- प्रभात गुप्ता,अमन गुप्ता,दुर्गा गुप्ता,अंकित गुप्ता,गोलू गुप्ता,राजन गुप्ता,राजकमल,सूरज कमल,विष्णु गुप्ता,शिवम् गुप्ता,नीलेश गुप्ता,विपिन गुप्ता आकाश गुप्ता, अमन, आदर्श गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता व भक्तगण मौजूद थे।सादुल्लानगर क्षेत्र के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, कुमिंनडीह काली माता मंदिर मंदिर,अहिरौला शिव मंदिर, चैनवापुर काली माता मंदिर,पतकरपुर रहमतपुर ,रामपुर अरना,अचलपुर,मनुवागढ़ आदि मे आयोजित पूजा पंडालो में रविवार को पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।सादुल्लानगर मे कमेटी के द्वारा हलुवा का प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर राम लौटन गुप्ता, रमेश गुप्ता, गुलाब गुप्ता, कल्लू गुप्ता, राम बहोर वर्मा, बहरैची प्रसाद गुप्ता,रमेश चंद्र तिवारी,दीपचंद जायसवाल, विष्णु गुप्ता, पप्पू गुप्ता, ज्ञानचंद सोनी, पंकज कमल, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सुजल गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, उमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, रिंकू गुप्ता,सुनील गुप्ता, एवं क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे। इसी क्रम में सुरक्षा के दृष्टि से सादुल्लानगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!