Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजन धर्मेंद्र की तरह हेमा मालिनी भी फिल्म में करेंगी किसिंग सीन

 धर्मेंद्र की तरह हेमा मालिनी भी फिल्म में करेंगी किसिंग सीन

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को रिलीज हुए एक महीना हो गया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना के बीच किसिंग सीन है। ये किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। कुछ दिन पहले धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इस किसिंग सीन पर रिएक्शन दिया था। अब हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा किया है कि क्या वह अपने पति धर्मेंद्र की तरह स्क्रीन पर किसिंग सीन करेंगी।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वह धर्मेंद्र-शबाना आजमी की तरह ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने में सहज हैं। तब हेमा मालिनी ने जवाब दिया, “क्यों नहीं, बिल्कुल करूंगी। अगर यह फिल्म के लिए अच्छा और प्रासंगिक है तो शायद मैं इसे कर सकती हूं।”

कुछ दिनों पहले हेमा मालिनी ने फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘मैंने अभी तक धरमजी और शबाना आजमी का किसिंग सीन नहीं देखा है। मुझे यकीन है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी। मैं धरमजी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें हमेशा कैमरे के सामने रहना पसंद है।’

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। जया बच्चन, शबाना आजमी, धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में हैं।

लोकेश चंद्रा/संजीव

RELATED ARTICLES

Most Popular