Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदो साल बाद निकलेगा मुहर्रम जुलूस, तैयारियां अंतिम चरण में

दो साल बाद निकलेगा मुहर्रम जुलूस, तैयारियां अंतिम चरण में

पिहानी में दो साल बाद निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

हरदोई (हि. स.)। पिहानी में दो साल से बंंद मुहर्रम के जुलूस इस साल निकाले जाएंगे। इसको लेकर शिया समुदाय ने तैयारियां शुरू कर दी है। 31 जुलाई से मुहर्रम शुरू रहा है। इस दौरान मजलिस भी होगी। इसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से भी सतर्कता बरती जा रही है।

शिया धर्म गुरुओं का मानना है कि यदि शुक्रवार की रात चांद दिखा तो 30 जुलाई से भी मोहर्रम की शुरुआत हो सकती है। लेकिन संभवतः 31 जुलाई से ही मोहर्रम की शुरुआत होगी।

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने मीरसराय, छिप टोला, खुरमुली ,नागर कई इलाकों का दौरा किया। कोतवाल ने विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही सड़कों पर गड्ढे भरने की बात अधिशासी अधिकारी अहिबरन लाल से कही। सातवीं नौवीं, दसवीं मोहर्रम के जुलूस ऊपर प्रशासन की पैनी नजर है। कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ उन इलाकों का भी दौरा किया, जहां मुहर्रम के अन्य जुलूस भी निकलेंगे। इसी तरह जहां-जहां मजलिस होगी, वहां भी व्यवस्थाओं को देखा।

दो साल बाद निकलेगा जुलूस

कोरोना के चलते दो साल से मुहर्रम के जुलूस निकल नहीं पाए थे, इसलिए जुलूस को लेकर किसी तरह का व्यवधान न हो, इसे लेकर प्रशासन सतर्क है। साफ-सफाई को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं। सुरक्षा के भी खास इंतजाम कस्बे में रहेंगे। विभिन्न जुलूस मार्ग को लेकर भी कार्ययोजना संबंधित विभागों को भेजी जा चुकी है। इसी तरह रात में सड़कों पर लाइटों का भी इंतजाम होगा। दसवीं मुहर्रम, नवमी, आठवीं व सातवीं को शहर के विभिन्न इलाकों में ताजिया सुबह से लेकर शाम तक निकाली जाती है और भारी हुजूम सड़कों पर दिखाई देता है। सातवीं मोहर्रम का जुलूस तो 24 घंटे चलता है।

एक महीने नहीं पहनेंगी जेवर, काले कपड़े पहनकर मनाया जाएगा मातम

31 जुलाई से घरों में रखे जाएंगे ताजिए और होगा मातम। कर्बला के 72 शहीदों की शहादत के गम में रोएंगी आंखें। शिया धर्मगुरु मौलाना बजीहुल ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के 72 शहीदों की शहादत के गम में शियों की आंखें रोएंगी। शिया कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए रंग-बिरंगे कपड़े उतार कर काले कपड़े पहनेंगे। महिलाएं भी जेवर व चूड़ियां त्यागकर पूरे एक महीने तक काले कपड़ों में ही रहेंगी। तर्बरूक, हार-फूल, अलम के लिए फूल के सेहरे, इमामबाड़े के लिए फूलों के पटके और ताबूत के लिए फूलों की चादरों की भी खरीदारी होगी।

अम्बरीष

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular