दो लोगों के खिलाफ आम्बेडकर मूर्ति खंडित करने का मुकदमा दर्ज
औरैया (हि.स.)। जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के अमलिया पुर्वा गांव के बाहर लगी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति को खंडित कर दी गई थी। सूचना पर सीओ समेत थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने खंडित मूर्ति को आनन फानन बदलवाते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के अमलिया पूर्वा गांव निवासी मदन लाल दोहरे ने सोमवार को बताया कि गांव के बाहर जल निगम पानी की टंकी का निर्माण करा रहा है। उसके पास चबूतरा पर लगी बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा बीती शाम खंडित हो गई थी। मौके पर पहुंचा तो प्रतिमा खंडित करने वाले जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जानकारी पर गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। इस सूचना पर थाना प्रभारी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के शैलेन्द्र सिंह उर्फ शीलू पुत्र रणधीर सिंह समेत एक अज्ञात के खिलाफ प्रतिमा खंडित करने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। नई प्रतिमा को लगा दी गई है।
सुनील /दिलीप