दो पक्षों में चले धारदार हथियार, हमले में एक की मौत कई घायल

– घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने कई आरोपितों को पकड़ते हुए कार्रवाई तेज की

सुलतानपुर (हि.स.)। लंभुआ कोतवाली अंतर्गत होली के पर्व में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लंभुआ कोतवाली अंतर्गत भरखारी गांव में रहने वाले सोहन लाल गिरी और राम प्रकाश गिरी पक्ष में लगभग एक साल पूर्व विवाद हुआ था। उस समय दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था। लेकिन ये आग अंदर ही अंदर सुलग रही थी। होली के दिन सोमवार को राम प्रकाश पक्ष ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से सोहन लाल गिरि के पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हमले में सोहन लाल गिरी, कमला देवी गिरी पत्नी दयाशंकर, मोहन गिरी पुत्र दयाशंकर गिरी, दयाशंकर गिरी पुत्र राजाराम गिरी घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ लाया गया। जहां डॉक्टर ने सोहन लाल गिरी (30) को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल करते हुए घटना में आरोपित पड़ोस के धर्मेंद्र, मदन, दिनेश, विजय, संदीप आदि पर कार्रवाई में जुट गई। तनाव को देखते हुए भरखारी गांव पुलिस छावनी में बदल दिया गया। एसपी सोमेन वर्मा, सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल कराते हुए साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई हैं। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों को रात में ही दबोच लिया गया है। इस मामले में हत्या का केस दर्ज हो गया है। मृतक के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराते हुए घटना में अग्रिम प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

दयाशंकर

error: Content is protected !!