Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार देर रात कई राउंड फायर होने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

अकबरपुर थानाक्षेत्र के बीट चौकी रनिया के पास चीटिकपुर में रहने वाली जमशीदा ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की है। महिला ने बताया कि गुरुवार देर रात वह अपने परिवार के साथ सो रही थी । उसी वक़्त पड़ोस में रहने वाले जनार्दन भदौरिया और उसके कुछ किरायेदार घर आये उनके हाथों में रिवाल्वर और धार दार हथियार थे। जनार्दन ने मेरे घर पर कई राउंड फायर किए और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि दो पक्षों में आपस में विवाद है जिसको लेकर कल एक के द्वारा फायरिंग की घटना सामने आ रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular