दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे मोहन भागवत
कोलकाता(हि.स.)। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ भाजपा राज्य में सत्ता पर आरूढ़ होने की कवायद में लगी है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपनी सांगठनिक मजबूती सुनिश्चित करने में जुट गया है। इसी कड़ी में संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे हैं। संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। वे कोलकाता स्थित संघ के नवनिर्मित दफ्तर में ठहरे हुए हैं।
आरएसएस के दक्षिण बंगाल प्रवक्ता बिप्लव रॉय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अपने दौरे के दौरान संघ प्रमुख मूल रूप से विशिष्ट क्षेत्रों से जुड़े युवाओं से मिलेंगे। ये वे युवा होंगे जो स्पेस रिसर्च, नासा, मैक्रोबायोलॉजी, मेडिकल साइंस में बाहर से उपलब्धियां प्राप्त करके भारत लौटे हैं और मेक इन इंडिया या आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री भी 19 दिसम्बर को दो दिनों के लिए राज्य के दौरे पर जाएंगे। भागवत की यह यात्रा गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले है। इसलिए यह यात्रा बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके पहले गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना दो दिवसीय बंगाल दौरा पूरा कर दिल्ली लौटे हैं। बंगाल में उनके काफिले पर पथराव हुआ था जिसकी वजह से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस बीच मोहन भागवत का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबर है कि युवाओं से मुलाकात के बाद वह विश्व हिंदू परिषद, भाजपा तथा अन्य संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं।