दो दिन से लापता युवक का शव नहर में उतराता मिला
जालौ (हि.स.)। जनपद के अम्बेडकर नगर में रहने वाला युवक अमित कुमार का शव बुधवार को नहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार अहिरवार दैनिक मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता था। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वह एट थाना क्षेत्र कस्बे के वार्ड नंबर पांच में रहता था। बीती रविवार की दोपहर को नहर पर नहाने के लिए गया था, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया पानी में डूब कर लापता हो गया था। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो नहर किनारे उसके कपडे़ पड़े मिले।
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नहर में अधिक पानी होने की वजह से सही जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने तत्काल नहर को बंद कराके डूबे युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार की सुबह नहर में युवक का शव उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी।
चाचा संतोष कुमार ने बताया कि अमित के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था। वह हम लोगों के साथ ही रहकर मजदूरी करके जीवन यापन करता था।
विशाल/दीपक/राजेश