Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदो दिन से गायब युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

दो दिन से गायब युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

एटा (हि.स.)। सकीट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार को सुबह एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सीपुर खास निवासी राजेश कुमार पुत्र लालाराम ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार 23 अक्टूबर की सायं 4 बजे घर से नाजिरपुर चौराहे सब्जी लेने गया था। लेकिन वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और तलाश की, न मिलने पर 24 अक्टूबर को सम्बंधित थाने में गुमशुदगी पंजीकृत करा दी गई।

25 अक्टूबर को सुबह 7 बजे परिजनों को जानकारी मिली कि क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी अमित कुमार के खेत में खडे़ नीम के पेड़ पर एक शव फांसी पर लटक रहा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और अवनीश के रूप में शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने रस्सी से गले में फंदा डालकर पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतारा। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular