देश में 19 लाख से ज्यादा मामले, 39 हजार मौतें
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना के 19 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं और 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 हजार 509 मामले सामने आ गए हैं और 857 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान छह लाख 19 हजार 652 टेस्ट हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक 19 लाख आठ हजार 255 मामले सामने आ गए हैं। इनमें पांच लाख 86 हजार 244 एक्टिव केस हैं और 12 लाख 82 हजार 216 मरीज ठीक हो गए हैं और 39 हजार 795 मरीजों की मौत हो गई है।