देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़कर हुआ 71.60
-पिछले 24 घंटों में आए 65,002 नए मामले, 996 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 25,26,193 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 996 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 49,036 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,68,220 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है देश में पिछले 24 घंटे में 57,381 हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ कोरोना से अबतक 18,08,937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 71.60 प्रतिशत हो गया है।