देश में कोरोना के 573 नए मामले आए सामने, दो की मौत

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना के नए मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान इससे दो लोगों की मौत हुई है। साथ ही इस अवधि में 400 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 4565 हो गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यहां एक दिन में 245 नए मामले सामने आए हैं। केरल की स्थिति में अब सुधार हुआ है। कोरोना से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मौत दर्ज की गई है।

विजयलक्ष्मी/सुनीत

error: Content is protected !!