देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, राजस्थान में पेट्रोल 5.30 रुपये सस्ता

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट दो फीसदी घटा दिया है, जिससे पेट्रोल 1.40 रुपये से 5.30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है जबकि डीजल 1.34 रुपये से 4.85 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 101.18 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में पेट्रोल 105.48 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही जयपुर में पेट्रोल की कीमत घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की गई कटौती पर एक बाइकर ने कहा कि इसके दाम घटने से सभी लोगों को फायदा होगा। बाइकर का कहना था कि मैं तो रोज पेट्रोल डलवाता हूं, तो मेरे लिए यह अच्छा है। यह कटौती सरकार की ओर बड़ी राहत है।

प्रजेश शंकर/दधिबल

error: Content is protected !!