देवीपाटन मंडल में हैं कोरोना के 879 सक्रिय मरीज

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने बताया है कि मण्डल में आज तक 813 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 01अगस्त 2020 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 टेस्टिंग के लिए अर्ह कुल 3593 सैंपल पाए गए, जिसमें जनपद गोंडा से 931, जनपद बलरामपुर से 1576, बहराइच से 599 तथा श्रावस्ती से 487 सैंपल टेस्टिंग के लिए अर्ह पाए गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में प्रारम्भ से कुल 1720 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं। जिसमें जनपद गोंडा में 757, बलरामपुर में 273, बहराइच में 528 तथा श्रावस्ती में 162 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं। मंडल में जनपद गोण्डा के 12, बलरामपुर के 08, बहराइच के 06 तथा श्रावस्ती के 02, कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। शेष 1692 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 813 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 316, बलरामपुर के 154, बहराइच के 234 तथा श्रावस्ती के 109 मरीज शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 879 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 429, बलरामपुर के 111, बहराइच के 288 तथा श्रावस्ती के 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।

error: Content is protected !!