देवरिया (हि.स.)। भलुअनी थाना क्षेत्र में युवक का शव खेत में गुरुवार को मिला। सूचना पर पहुंची भलुअनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भलुअनी थाना क्षेत्र के तरकुलहा के रहने धर्मबीर यादव (30) पुत्र गुजर यादव भलुअनी कस्बा में सहज जन सेवा केन्द्र चलाता था। गुरुवार को ग्रामीण देवरिया-बरहज मार्ग पर गड़ेर चौराहे से जलपा माता मंदिर वाले रास्ते पर युवक का शव देखकर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बरहज सीओ देव आनंद ने बताया कि शव सड़क के पहुंची किनारे फेंका गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा।
