देवरिया: चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटा, तीन बच्चों समेत मां की मौत

देवरिया (हि.स.)। भलुवनी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। हादसे में आग की चपेट में आकर तीन बच्चों समेत मां की मौत हो गई है। अग्नि शमन दल ने आग पर काबू पाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

डुमरिया गांव की रहने वाली आरती गुप्ता (40) शनिवार की सुबह किचन में चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। छत उड़ गई। इस घटना से आसपड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की चपेट में आने से आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (09), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया ।

सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गईं। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.संकल्प शर्मा, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने मौका मुआयाना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

ज्योति/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!