Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडादेखिए न योगी राज का निजाम, गोण्डा में नप गई सरकारी गाड़ियां...

देखिए न योगी राज का निजाम, गोण्डा में नप गई सरकारी गाड़ियां भी


गोण्डा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीखे तेवरों ने अफसरों के रवैये को भी बदल दिया है। अब तक निज़ी वाहन कार्रवाई की जद में आते थे लेकिन अब सरकारी गाड़ियों पर भी गाज गिरने लगी है। इसे लेकर सोमवार को जिले में काफी हलचल रही।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सोमवार को 11 ऐसे शासकीय वाहनों का चालान किया गया जिनके प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गयी थी। इसके अतिरिक्त रोडवेज के पास सवारी भर रही एक बस का भी परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान किया गया। इसके अलावा ओवरलोड, अवैध पार्किंग,वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल,गलत लेन व फिटनेस के अभियोग ,हेलमेट तथा सीटबेल्ट के अभियोगों में कुल 40 वाहनों का चालान किया गया।

देखिए न योगी राज का निजाम, गोण्डा में नप गई सरकारी गाड़ियां भी
RELATED ARTICLES

Most Popular