दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या

हरदोई,04 अक्टूबर (हि.स.)। संडीला कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। 

संडीला के ग्राम आटा माऊ में रहने वाला युनूस (35) दूध विक्रेता था। परिवार के मुताबिक रोजाना की तरह रविवार को वह मोटर साइकिल से दूध बेचने के लिए घर से निकला। पतोहिया गांव के पास से अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने युनूस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दूध विक्रेता की मौत हो गयी। 

ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। 

error: Content is protected !!