दुर्गा प्रतिमाओं पर कड़ी निगरानी, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए उतरौला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और दुर्गा पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की जा रही है। इस क्रम में गांधीनगर चौकी की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे दुर्गा प्रतिमाओं का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।
गांधीनगर चौकी पुलिस की गश्त पार्टी ने ग्राम तेंदुआ तकिया में स्थापित दुर्गा प्रतिमा स्थल का दौरा किया। इस दौरान आयोजक समिति के सदस्य मौके पर उपस्थित पाए गए, और पूजा स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण कर आयोजकों से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सतर्क रहें।
इसी क्रम में, गांधीनगर चौकी क्षेत्र के कश्यप मोहल्ला में स्थित दुर्गा प्रतिमा स्थल पर भी पुलिस की निगरानी की गई। वहां भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे थे। पुलिस ने आयोजन समिति के सदस्यों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों पर चर्चा की और उनकी सक्रियता की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालु भी शांति और भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हुए देखे गए।
ज्वाला माता मंदिर पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा स्थल पर भी गांधीनगर चौकी पुलिस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान वहां भी सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। आयोजन समिति के सदस्य मौके पर मौजूद थे, और सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं।
प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि नगर और आसपास के सभी दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि नवरात्रि का यह पावन पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। सभी दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन तक पुलिस द्वारा चौकसी और निगरानी जारी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की स्थानीय जनता और आयोजन समितियों ने भी सराहना की है। इसके अलावा, पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि पर्व का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।

error: Content is protected !!