दुबई में रह रहे पति को वीडियो काॅल कर पत्नी ने लगाई फांसी

बस्ती (हि.स.)। छावनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने दुबई में रह रहे पति को वीडिया कॉल की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया है। आत्महत्या करने की घटना से घबराए पति ने फोन करके पड़ोसी को जानकारी दी। जब तक पड़ोसी उसके घर पहुंचे विवाहिता की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक, सेवरालाला गांव में रहने वाली साधना (28) का पति चंचल सिंह करीब ढाई साल से दुबई में नौकरी कर रहा है। वो यहां पर अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ रह रही थी। ग्राम प्रधान दिनेश गोस्वामी ने साधना द्वारा फांसी लगाकर जान देने की सूचना उसके परिवार और पुलिस को दी है। फोरेंसिक टीम ने मौके से जरुरी साक्ष्य एकत्र किए। फांसी के फंदे पर लटकने से पहले साधना ने पति को वीडियो कॉल की थी। पति ने वीडियो कॉल में पत्नी को फंदा लगाते हुए देखा, लेकिन वह चीखने-चिल्लने के सिवाय कुछ कर नहीं कर सका। वह पत्नी की ऑनलाइन मौत का लाइव वीडियो देखने को बेबस था।

परिवार का कहना है कि आत्महत्या की वजह लंबे समय से पति के दुबई से वापस नहीं आना है। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में मोबाइल पर बात के दौरान झगड़ा होता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महेंद्र/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!