Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.5 लाख ठगने...

दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.5 लाख ठगने का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी व्यक्ति पर दुबई में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया। कप्तान ने मामले में सीओ हाईवे को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सक्टू नगला निवासी मोहम्मद रिजवान ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बीए करने के बाद से वह बेरोजगार है। ठाकुरद्वारा निवासी युवक ने उसे दुबई में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। प्रति माह 35 हजार रुपये सैलरी तय की। बदले में उन्होंने 1.5 लाख रुपये लिए। तीन माह के भीतर विदेश में नौकरी लगवाने की बात कही। समय बीतने के बाद भी नौकरी के लिए विदेश नहीं भेजा। मोहम्मद रिजवान ने आरोपित से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

निमित/आकाश

RELATED ARTICLES

Most Popular