Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदीपावली मेले में स्ट्रीट वेंडरों और स्थानीय कलाकारों को अपना हुनर दिखाने...

दीपावली मेले में स्ट्रीट वेंडरों और स्थानीय कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका देगा नगर निगम

– 28 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक चलेगा मेला

गाजियाबाद (हि.स.)। दीपावली मेला एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत कविनगर रामलीला मैदान में सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा स्थानीय कलाकारों और स्ट्रीट वेंडर्स को भी अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस मेले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

मंगलवार को महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डूडा में पंजीकृत करीब 200 वेंडर के लिए यहां पर स्टाल की व्यवस्था की गई है। जहां ये लोग अपने खुद के बनाये उत्पाद या खाद्य पदार्थ की बिक्री कर सकेंगे। इसके पीछे मकसद यह है कि स्थानीय प्रतिभाओं को ऊपर लाया जाए। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में कवि सम्मेलन के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे, ताकि स्थानीय लोग सपरिवार आकर यहां पर मनोरंजन कर सकें।

जो स्ट्रीट वेंडर यहां अपना स्टॉल लगाएंगे, उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यहां इन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। महापौर ने बताया कि 30 अक्टूबर को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी मेले में शिरकत करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग और तमाम जनप्रतिनिधि भी इस मेले में आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular