Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदीपावली पर सक्रिय रही आबकारी विभाग की टीमें, पांच तस्कर गिरफ्तार

दीपावली पर सक्रिय रही आबकारी विभाग की टीमें, पांच तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में दीपावली और दूसरे दिन तक आबकारी विभाग की टीमों ने कड़ी चौकसी रखी और इसी दौरान कई जगहों पर अवैध शराब के साथ कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।

मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली से तस्करी कर 25 पौवा रेड नाईट विस्की, 48 पौवा बैगपाइपर विदेशी शराब व हरियाणा की 84 पौवा संतरा देशी शराब लाते हुए दो लोगों गिरफ्तार किया। दोनों लोगों की गिरफ्तारी करने के बाद उनसे पास मौजूद अवैध शराब को ज़ब्त कर मालखाना में भेजा गया। वहीं दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

इससे पूर्व में जनपद उन्नाव में आबकारी टीम ने शिवपुर मुरैता, रायपुर गढ़ी, शकूरबाद, अटवाबैक व कांशीराम कॉलोनी में दबिश के दौरान 96 लीटर अवैध शराब बरामद की और 100 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया। इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी।

इसी प्रकार बहराइच जिले में आबकारी टीम ने नानपारा के थाना मटेरा और नवाबगंज क्षेत्रों में जगदीश नगर और जलालपुर में दबिश के दौरान 56 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं जनपद बस्ती में आबकारी व पुलिस टीम ने थाना छावनी अंतर्गत छितौना में दबिश के दौरान लगभग 215 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular