दीपावली के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा हेतु चलेंगी 5 फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियां
मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा हेतु 5 फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़िया का संचालन किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04006/ 04004 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच चलेगी तीन-तीन फेरे लगाएगी, गाड़ी संख्या 09129/09130 वड़ोदरा-हरिद्वार-बड़ोदरा सुपरफास्ट स्पेशल आरक्षित रेलगाड़ी चलेगी। ट्रेन संख्या 09129 11 नवंबर से 25 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी तीन फेरे लगाएगी
ट्रेन संख्या 09130 12 नवंबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी तीन फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04018/04017 नई दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी- नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी और चार-चार फेरे लगाएगी, रेलगाड़ी संख्या 04016/04015 नई दिल्ली-बानमांखी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी 9 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी सात-सात फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 05527/05528 डिब्रूगढ़- दिल्ली-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी
23 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच चलेगी तीन-तीन फेरे लगाएगी।का संचालन किया जाएगा।
निमित/आकाश