Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, चालक समेत दो की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, चालक समेत दो की मौत

-जामिया मिल्लिया में प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे

गाजियाबाद(हि.स.)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह बच्चों से भरी एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उसमें सवार 11 स्कूली बच्चे व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर कार ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई। अन्य घायल बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

एसीपी क्रॉसिंग रिपब्लिक पूनम सिंह ने शनिवार को बताया कि सुबह दिल्ली में जमा मीडिया में छठी क्लास के लिए परीक्षा प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। अमरोहा के एक ट्यूशन सेंटर से कार में 11 बच्चे प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे। कार क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नीलम धर्म कांटा के पास पहुंची, तभी अचानक वह डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। सभी बच्चे घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल मणिपाल अस्पताल जिला एमएमजी अस्पताल वह अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक के एसएसआई तेहजीबुलहसन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पहुंचने पर कार ड्राइवर व एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

फरमान /दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular