दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का आदेश जारी
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण काल में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को इसका औपचारिक आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. अगस्त महीने से कर्मचारियों को सुविधाएं और भत्ता बेसिक सैलरी का 15.75 प्रतिशत ही मिलेगा. हालांकि कर्मचारी मेडिकल ट्रीटमेंट, ट्रैवल अलाउंस, डियरनेस अलाउंस जैसी चीजों का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा मेट्रो कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. केवल पहले से ही मंजूरी प्राप्त एडवांस दिए जाएंगे. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह हवाला दिया गया है कि कोविड-19 के चलते मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा जिससे वित्तीय संमस्या का सामना करना पड़ रहा है.