दिल्ली में हुआ पहला सफल हैंड ट्रांसप्लांट

गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों ने की पहल पेंटर ने अपने दोनों हाथ ट्रेन दुर्घटना में खो दिए थेपेंटर ने 2020 में ट्रेन दुर्घटना में खो दिए थे हाथ।आज पेंटर को मिले नए हाथदक्षिण दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल की पूर्व प्रशासनिक प्रमुख मीना मेहता की मृत्यु हो गई थी।मेहता ने अपने जीवनकाल के दौरान, अपने अंगों को उनकी मृत्यु के बाद उपयोग करने के लिए कहा था.उनकी किडनी, लीवर और कॉर्निया ने तीन अन्य लोगों का जीवन बदल दिया है. और उनके हाथों ने अब एक चित्रकार के सपनों को भी पुनर्जीवित कर दियाअब उनके पार्ट किसी के जीवन में खुशियां लाने के काम आए.साथ ही एक महिला के अंग दान के संकल्प को भी धन्यवाद देना होगा, जिसने कई जिंदगियां बदल दीं।सर्जरी में 12 घंटे से अधिक का समय लगा.हाथों और शख्स की भुजाओं के बीच प्रत्येक धमनी, मांसपेशी, नस आदि को बड़े शानदार तरीके से जोड़ा गया.चित्रकार के हाथ लौट आए हैं और केंद्र में खुशी का माहौल है।

error: Content is protected !!