Saturday, January 17, 2026
Homeराज्यदिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, दो घायल

दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, दो घायल

नई दिल्ली (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले में स्थित सब्जीमंडी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं दमकलकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुये हैं। फिलहाल दो लोगों को मलवे से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 11.50 बजे सूचना मिली कि सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मकान ढह गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया।

फिलहाल मलवा हाटने का काम जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मलवे में कई लोग दबे हो सकते है। घटना में एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मकान में दो परिवार रह रहे थे और प्रथम तल पर दूध की दुकान थी। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular