दिल्ली और मुजफ्फरपुर जंक्शन के मध्य चलेगी अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंक्शन के मध्य 20 मई व 21 मई को स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04048/04047 संचालित की जाएगी। दोनों रेलगाड़ियों में 11 स्लीपर कोच, 11 सामान्य कोच, 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 04048 20 मई को दिल्ली से रात्रि 11 बजे चलेगी और रात्रि 2 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी और दस मिनट मुरादाबाद में रूकने के बाद मुरादाबाद से 2 बजकर 40 मिनट पर चलेगी । इसके बाद चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए अगले दिन रात्रि 9 बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04047 21 मई को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11 बजे चलेगी और हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी होते हुए अगले दिन रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर मुरादाबाद और रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
निमित जायसवाल/बृजनंदन