Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनदिलजीत दोसांझ की पत्नी बनकर चर्चा में हैं पंजाबी गायिका, निशा बानो...

दिलजीत दोसांझ की पत्नी बनकर चर्चा में हैं पंजाबी गायिका, निशा बानो ने सच से उठाया पर्दा

दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन के साथ दिलजीत की स्पेशल परफॉर्मेंस ने खूब वाहवाही लूटी थी। इस बीच, दिलजीत के बारे में एक खबर जो इस समय वायरल हो रही है, वह यह है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और उनका एक बेटा भी है। सिर्फ दिलजीत का ही नहीं पंजाबी सिंगर के साथ शादी की फोटो भी वायरल हुई थी। आखिरकार इस वायरल फोटो वाली सिंगर ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है।

जिस सिंगर के साथ दिलजीत की फोटो वायरल हुई थी उनका नाम निशा बानो है। निशा और दिलजीत की शादी की फोटो खूब वायरल हुई थी। निशा ने वायरल हो रही पोस्ट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि कोई इस फोटो के बारे में मुझसे तो पूछे, लेकिन नहीं, उन लोगों ने तो मुझे किसी और की बीवी बता दिया है। अब ये फोटो वायरल हो रही है और मुझे कई लोग अपनी पोस्ट में टैग भी कर रहे हैं। लेकिन पंजाबियों को तो पता है कि मैं पत्नी हूं समीर माही की। लेकिन उन बॉलीवुड वालों को ये बात कौन समझाए। अपनी इस पोस्ट में निशा ने अपने सिंगर पति समीर माही को भी टैग किया है।

ऐसे शब्दों में पंजाबी गायिका निशा बानो ने दी प्रतिक्रिया। माना जा रहा है कि दिलजीत और निशा की फोटो किसी शादी की नहीं बल्कि किसी इवेंट में ली गई है। दिलजीत की शादी की ये खबर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के एक पुराने इंटरव्यू की वजह से फैली। कियारा ने अपने इंटरव्यू में मजाक में कहा कि दिलजीत ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इसके बाद लोगों ने मामले की जांच की तो उन्हें ये फोटो मिल गई।

लोकेश चंद्रा/संजीव

RELATED ARTICLES

Most Popular